प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर में रविवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार दिल्ली के सात श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। दिल्ली के बसंतकुंज मेहरौली निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र कुमार, 49 वर्षीय राजेंद्र सिंह, 39 वर्षीय लोकेश, 49 वर्षीय त्रिशंकर कुमार, 58 वर्षीय विजय सिंह और दो अन्य लोगों के साथ कार से महाकुम्भ से अयोध्या जा रहे थे। रविवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से कार सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक हेतराम को भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंचे भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...