लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- कस्ता, संवाददाता मंगलवार रात ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। भयानक टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। घटना स्थल से भाग निकले ट्रैक्टर सहित चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मितौली थाना की कस्ता चौकी क्षेत्र में लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर कस्ता कस्बे में ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई। मितौली की तरह से आ रही ईओन कार को लखीमपुर की तरफ से आ रहे स्वराज ट्रैक्टर से कस्ता सहकारी संघ के पास हुई टक्कर में कार चालक जिफरान कार में सवार दीपक व निर्मला घायल हो गए। सभी घायल थाना हैदराबाद के गांव मतिया बुजुर्ग के रहने वाले हैं। मंगलवार देर रात हुए हादसे की सूचना पर पहुंचे कस्ता चौकी प्रभारी जयकृष्ण तिवारी दीवान राजेश मिश्रा सिपाही अनुज ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को सीएचसी मितौली भे...