मैनपुरी, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कड्डी के निकट ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कड्डी गणेशपुर निवासी 42 वर्षीय हरेंद्र पुत्र कालीचरन यादव बाइक मिस्त्री था। वह काम खत्म कर गुरुवार की रात घर जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा गांव के निकट पहुंचा तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे चपेट में आकर हरेंद्र की मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था, उसकी शादी भी नहीं हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम क...