हाथरस, अक्टूबर 2 -- ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल, हालत गंभीर - शहर के सिकंदराराऊ रोड पर सिटी स्टेशन के निकट हुआ हादसा - घायल ई रिक्शा चालक को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में आगरा किया गया रेफर हाथरस, संवाददाता। शहर के सिकंदराराऊ रोड पर सिटी स्टेशन के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी अजय कुमार पुत्र चरन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार की दोपहर को वह ई-रिक्शा लेकर सिटी स्टेशन के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे अजय कुमार घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। घायल को उपचार देने के बाद गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...