मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- ट्रैक्टर की टक्कर से अधेड़ की मौत होने के बाद रविवार की देर रात पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक के पुत्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि ट्रैक्टर ने उसके पिता की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर निर्देश पुत्र अहिवरन सिंह ने शिकायत की कि मूल रूप से पहाड़पुर कुरावली निवासी उसके पिता अहिवरन छह अक्तूबर को स्कूटर से मैनपुरी स्थित अपने शीतलाधाम स्थित आवास पर जा रहे थे। तभी देवी बाईपास रोड पुल के निकट ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पिता के शोक कार्यक्रमों में व्यस्त होने के चलते हुए समय पर तहरीर देने नहीं आ पाया। पुलिस में घटना की तहरीर पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...