हापुड़, जून 7 -- पुराने नेशनल हाईवे पर 16 मई को बाइक सवार दो साथी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से घायल हो गए थे। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पीडि़त परिजनों ने थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गढ़ के गांव शाहपुर निवासी ज्ञानचंन ने बताया कि 16 मई को बेटा गौरव अपने साथी देवकरण निवासी खिलवाई के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से सिंभावली क्षेत्र में गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीडि़त परिजनों ने बताया कि दोनों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस संबंध में परिजनों ने सिंभावली थाने में तहरीर देकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है...