गाजीपुर, जुलाई 6 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा-दिलदारनगर नहर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवक सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दो अन्य घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी 25 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जगधर यादव अपने दो दोस्तों 28 वर्षीय प्रवीण पाल पुत्र अशोक पाल निवासी फतेहपुर और 26 वर्षीय टीपू पुत्र इरफान निवासी दिलदारनगर के साथ एक बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की देर रात को भदौरा की तरफ जा रहे थे। फरीदपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। घटना में प...