गुरुग्राम, अक्टूबर 27 -- गुरुग्राम जिले के धनोकरी गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्कूल बस का इंतजार कर रही थी 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची उछल कर स्कूल बस के नीचे जा गिरी। बस के अगले और पिछले दोनों टायर बच्ची के ऊपर से गुजर गए। बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से बच्ची की एक्सीडेंट में मौत होने की जानकारी मिली थी। शव को अस्पताल से सीधे पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जाएंगे। ट्रैक्टर और बस ड्राइवर दोनों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।अपनी ही स्कूल बस तले कुचली गई बच्ची क...