गिरडीह, फरवरी 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के खुद्दीसार पंचायत स्थित रोहनियाटांड़ में गुरुवार को ट्रैक्टर की चेपट में आने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है रोहनियाटांड़ के समीप सड़क के किनारे में बने एक चापानल में रोहनियाटांड़ निवासी कार्तिक सोरेन का 8 वर्षीय पुत्री अनिता सोरेन और रामजीत सोरेन का 4 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र सोरेन पानी पीने गया था। दोनों पानी पीकर जब वापस आ रहे थे इसी क्रम में तेज गति से बालू लेने जा रही एक ट्रैक्टर ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया पति अनिल रजक मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों क...