कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता चरवा के गौहानी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के खुलासे का क्लू हत्यारोपितों ने ही घटना स्थल पर पुलिस को दे दिया। उसी क्लू से पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। एक को पुलिस ने मुठभेड़ में तो दूसरे को एक गांव से पकड़ लिया गया। गत सप्ताह गौहानी निवासी गोरेलाल व भिखारी का पुरवा गांव की गुड़िया देवी की हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव तालाब किनारे मिले थे। अब पुलिस के सामने हत्यारोपियों को चिह्नित करने और पकड़ने की चुनौती थी लेकिन घटना वाली रात शवों को फेंकने के दौरान शिवबाबू मौका-ए-वारदात पर ट्रैक्टर की चाबी छोड़ गया था। पुलिस को यह चाबी मिल गई थी। वह लोगों से यही पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि चाबी किसकी है। गहराई से छानबीन हुई तो सारे राज खुलकर सामने आ गए। पुलिस ने हत्यारोपित वीरेंद्र कुमार को मुठभेड़ में...