फतेहपुर, मई 22 -- थरियांव। ईट भट्ठा के मजदूर का तीन वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा होते ही चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मौत की पुष्टि होते ही मजदूर के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस में तहरीर देते हुए चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी है। थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर स्थित अंकित बिक्र फील्ड ईट भट्ठा में मजदूर नरेश परिवार के साथ ईंट पथाई करता है और भट्टा में ही निवास करता है। बीते मंगलवार की देर शाम को भट्ठा में मिट्टी ढ़ोने के लिए ट्रैक्टर लगा था। वहीं मजदूर का तीन वर्षीय मासूम पुत्र कृष्णा खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चें को रौंद दिया। जिससे मासूम ने दम तोड़ दिया, जबकि चालक मौके से भाग निकला। हादसा होते ही परिजनों व तमाम मजदूरों की भीड़ एकत्र हो गई। बच...