पूर्णिया, दिसम्बर 13 -- धमदाहा, एक संवाददाता।धमदाहा थानाक्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मुगलिया पुरंदाहा पंचायत के धरहर जमुनिया के पास हुई। मृतक मुगलिया पुरंदाहा पश्चिम पंचायत निवासी गजेंद्र मिश्र के पुत्र 50 वर्षीय मिथिलेश मिश्र थे। मिली जानकारी के मुताबिक मिथिलेश अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान धरहर जमुनिया की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर के ट्रेलर में उनकी जैकेट फंस गई। संतुलन बिगड़ने के बाद वे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वे पेशे से किसान थे और खेतीबाड़ी में लगे रहते थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बालू लदे ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना लाया ग...