अररिया, जून 26 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी थाना क्षेत्र के पहुंसी लक्ष्मी मंदिर के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 50 वर्षीया महिला की घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मच गया। चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा है। मृतका दुलारी देवी पहुंसी वार्ड संख्या 4 निवासी पप्पू साह की पत्नी थी। घटना की सूचना मिलते ही कुआड़ी थानेदार दीपक कुमार, अपर थानेदार पंकज कुमार शर्मा व दारोगा संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली एवं लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दुलारी देवी लक्ष्मी स्थान चौक से किराना का सामान लेकर घर जा रही थी। गरैया की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर के ...