बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शहर कोतवाली के बड़ेवन चौकी क्षेत्र में कटरा पानी टंकी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। मृतक संतकबीरनगर के रिठिया बाजार निवासी नीरज (25) बस्ती शहर में रहकर एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार की देर रात हुए नीरज और विनय कुमार गौतम पुत्र आरके गौतम आवास विकास कॉलोनी एक साथ स्कूटी से कटरा पानी की टंकी के पास से गुजर रहे थे। तभी एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों का गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक को चिकित्सा ने नीरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे क...