उन्नाव, अप्रैल 28 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर रविवार दोपहर मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने नानी की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव के रहने वाले सगीर की छह साल की बेटी अलीना छह माह से आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बा के बेगम नगर मोहल्ला निवासी नाना सलीम के घर पर रह रही थी। रविवार को नानी नसरीन के साथ फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया गांव स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी। बच्ची नानी के साथ मियागंज कस्बा में सड़क किनारे खड़ी हुई थी। इसी बीच मिट्टी लाद कर निकल रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जख्मी बच्ची को गंभीं...