समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के चकबेदौलिया से राघोपुर व मस्लिमपुर निकलने वाली सड़क में रविवार की संध्या ट्रैक्टर से कुचल कर एक बच्ची की मौत हो गई। मृतका खास टभका दक्षिण पंचायत के वार्ड 12 निवासी मुकेश पंडित की 3 बर्षीय पुत्री रुही कुमारी उर्फ लाडो बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चालक खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इसी क्रम में सड़क किनारे खेल रही बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और गंभीर रुप से जख्मी हो गई। यह देख दौड़ पड़े लोगों ने बच्ची को एक निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृतक बच्ची का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। मृतक बच्ची दो भाई-बहन बताई गई है।घटना के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी पर पहुंचे लोगों ने आपसी समझौता हेतु अभिभावकों के ...