पूर्णिया, दिसम्बर 13 -- धमदाहा, एक संवाददाता।थानाक्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना बरदेला पंचायत के फुटकाही के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार तरौनी मुस्लिम टोला निवासी मसलेउद्दीन की पत्नी 52 वर्षी दुगनी खातून गांव की अन्य महिलाओं के साथ ऑटो से बरदेला स्थित डीलर के यहां राशन लेने जा रही थीं। इसी दौरान बरदेला से धमदाहा की ओर आ रहा धान से लदा ट्रैक्टर ने फुटकाही के पास ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दुगनी खातून ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं और ट्रैक्टर उन्हें घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए पूर्णिया ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इसी सड़क पर कुछ माह पहले भी स्कूल जा रही नौवीं कक्षा की एक छात्रा की ट्...