साहिबगंज, मई 10 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के पाड़ेरबथान के पास शनिवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कहलगांव एनटीपीसी में कार्यरत राकेश कुमार (27) एवं मधुबनी की अंजली झा (25) बाइक से बरहेट की और से पाकुड़ जा रहा था। आगे आगे एक ट्रैक्टर जा रहा था । पाड़ेरबथान के पास अचानक दाएं मोड़ दिया । इससे बाइक असंतुलित होकर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनो गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनो को बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । डॉक्टर बबलू कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...