चंदौली, दिसम्बर 5 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव के समीप शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार उसकी पत्नी एवं बच्चे को मामूली चोट आई। घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही कार्रवाई में जुट गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी धर्मेंद्र जायसवाल 35 वर्ष अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रिश्तेदार के घर शादी में शरीक होने के बाद शुक्रवार की सुबह ही अपने घर बाइक से लौट रहा था। इस बीच नवही गांव के समीप अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने चल रही ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी एवं ...