साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- उधवा।राधानगर थाना के पास एनएच 80 पर शनिवार के दोपहर ट्रैक्टर व बाइक के बीच टक्कर से बाइक चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जानकारी के अनुसार किस्टोपूर चौक के पास बाइक चालक छोटू लाल शर्मा व ममता देवी बरहरवा की ओर जा रहे थे। इसी बीच किस्टोपूर के तरफ से एक खाली ट्रेक्टर एनएच पर आ गया। इससे बाईक चालक समेत दो लोग ट्रेक्टर के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उधवा के एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर व बाइक को सुरक्षा के लिए थाना में रखा। समाचार लिखे जाने तक दोनों घायल का इलाज चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...