गिरडीह, अगस्त 11 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा-राजधनवार पथ में ढ़ाबातरी के पास सोमवार दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में एक बाइक चालक आ गया। चपेट में आने से बाइक चालक मथुरा प्रसाद राय और उस पर सवार उसकी पत्नी शनिचरी देवी दोनों घायल हो गए। आसपास के लोग जुटे और दोनों को इलाज के लिए जमुआ ले गए। इलाज के क्रम में पत्नी शनिचरी देवी लगभग 63 वर्ष की मौत हो गई, जबकि पति मथुरा प्रसाद राय को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों हीरोडीह थाना क्षेत्र के मेघाबाद गांव के रहनेवाले थे। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी बाइक से रेम्बा वृद्धा पेंशन की राशि उठाने बैंक आए थे। लौटने के क्रम में उक्त घटना घटी। इस बाबत जिप अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि जमुआ रेफरल अस्पताल में घायल महिला के इलाज में चिकित्सा के कर्मियों द्वा...