साहिबगंज, अप्रैल 28 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत में रविवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमानत बैरेज के पास एक खाली ट्रैक्टर जा रहा था, पीछे से एक बाइक चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे दो साल के बच्ची व उसके मां गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हैं। बच्ची पियारपुर के साउद शेख की बेटी है। घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना के एसआई हसनैन अंसारी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिए। पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...