बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत घटना को अंजाम देने के बाद वाहन छोड़ चालक फरार बरबीघा के कोयरीबिगहा मोहल्ले के पास हुआ हादसा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा थाना क्षेत्र के कोइरी बिगहा मोहल्ले में गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। मृतक की पहचान कोइरी बिगहा मोहल्ला निवासी कुंदन यादव के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, आर्यन अपनी बहन और अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान खलिहान की ओर से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में बालक आ गया। आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इस...