चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा। ट्रैक्टर से दबने से गोइलकेरा के सिरका गांव निवासी 65 वर्षीय बुधवार बुरूवारेंग और 37 वर्षीय लालू कगरगांव की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में दोनों एक ट्रैक्टर पर सवार होकर बाजार से गांव जा रहे थे ।रास्ते में लोड़ाई कॉलोनी के पास अचानक ट्रैक्टर स्पीड से भागने लगी । उक्त दोनों उसी दौरान ट्रैक्टर से कुद पड़े।दोनों उक्त ट्रैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए।दोनों को घटनास्थल से उठाते देर रात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बुधवार को घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली ।पुलिस सदर अस्पताल आकर दोनों शवो को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों चलती ट्रैक्ट...