गुमला, जुलाई 5 -- डुमरी, प्रतिनिधि। गुमला जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम के पुजारी 20 वर्षीय गणेश बैगा की मौत गई। गणेश डुमरी साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहा था और ट्रैक्टर के इंजन और ट्रॉली को जोड़ने वाले पाटा पर खड़ा था। ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था। जिससे वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया और ट्रॉली का चक्का उसकी कमर और पैर पर चढ़ गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना डुमरी के बुधनी पुल के समीप हुई। स्थानीय लोगों ने घायल गणेश को डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में गुमला रेफर किया गया,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गणेश बैगा टांगीनाथ धाम में पूजा-पाठ कराने का कार्य करता था। उसकी मृत्यु के बाद बैगा समाज की परंपरा के अनुसार जब तक...