देवरिया, मई 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सोंदा के समीप एक निजी विद्यालय के सामने ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दसवी के छात्र की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसके बुआ का लड़का घायल हो गया। उधर मौत की जानकारी होते ही परिजन इमरजेंसी पहुंचे, जहां रो-रो कर उनका बुरा हाल था। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर चले गए। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड नं.8 भड़सरा निवासी श्यामबली राजभर का 15 वर्षीय बेटा करन राजभर बरियारपुर स्थित बी.वी.एन. स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था। बुधवार की सुबह वह अपने बुआ के लड़के प्रदीप के साथ बाइक से घर से निकला और सोनूघाट से होकर देवरिया की तरफ जा रहा था, अभी देवरिया- सलेमपुर मार्ग पर सोंदा के समीप एक निजी विद्यालय के सामने पहुंचा था कि...