बक्सर, मई 29 -- हादसा जख्मी शिवकुमार को इलाज के लिए चौगाईं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ब्रह्मपुर मंदिर से शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो सवार लौट रहे थे गांव मुरार के बसंतपुर गांव के समीप ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना डुमरांव/चौगाईं, हमारे प्रतिनिधि। मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के समीप कोरानसराय-रघुनाथपुर पथ पर बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई। पल भर में शादी का उत्सव मातम में बदल गया। चौगाईं सामुदायिक अस्पताल से लेकर कुलमनपुर के बीच महिलाओं की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। नावानगर प्रखंड के कुलमनपुर गांव निवासी सुरेंन्द्र पासवान अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने परिवार के साथ ब्रह्मपुर मंदिर आए थे। शादी संपन्न होने के बाद स...