पाकुड़, मई 28 -- अमड़ापाड़ा। एसं ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक युवती की मौत मंगलवार को हो गयी है। घटना थाना क्षेत्र के निपानिया गांव के समीप हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवती की पहचान थाना क्षेत्र के पाकूडिह गांव निवासी रूपलाल पहाड़िया की पुत्री सुनिता पहाड़िन 16 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 यू 8670 डूमरचीर से पाडेरकोला की ओर जा रहा था। तभी निपानिया गांव के समीप ढलान में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घुस गया। इस क्रम में ट्रैक्टर में सवार मजदूर सुनीता पहाड़िन ट्रैक्टर से गिरकर चक्का से दब गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया। सुनीता पहाड़िन को आनन-फानन सीएचसी केंद्र लाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पु...