साहिबगंज, फरवरी 13 -- बरहेट। बरहेट थाना क्षेत्र के तलबड़िया चौक के पास बुधवार की सुबह नौ बजे के करीब ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनजोड़ी गांव का फनी पंडित(45) पिता शिवनाथ पंडित जो वर्तमान में तलबड़िया चौक में निवास करता है रोजाना की तरह घर से मजदूरी करने सड़क होकर जा रहा था। वहीं एक ट्रैक्टर बरहेट की और आ रही थी जिसका ट्रॉली का चक्का ब्लास्ट कर गया और पहिया का रिंग उड़कर फनी पंडित के सिर पर जा लगा। जिससे फनी पंडित की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते थाना प्रभारी पवन कुमार दल बल घटना स्थल पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। मृतक के परिजनों को ट्रैक्टर मालिक ने कुछ सहयोग राशि दिया गया। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले ...