बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव के चकवारी ढाला के समीप अवध-तिरहुत मुंगेर-रसीदपुर पथ पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार अधेड़ मजदूर को रौंद डाला। हादसे में मौके पर ही उक्त मजदूर की मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि उक्त अधेड़ ने हादसे के चंद मिनट बाद ही मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, चालक ट्रैक्टर सहित भाग निकला। मृतक की पहचान क्षेत्र के बहलोरिया गांव निवासी 55 वर्षीय दिनेश पासवान के रूप में की गयी। हादसे में मजदूर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव देखकर चीत्कार कर उठे। परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दि...