खगडि़या, फरवरी 25 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के चकप्रयाग गांव में सोमवार की शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक चकप्रयाग गांव निवासी बाबूलाल ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र अमित ठाकुर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम किसी चिमनी सें ईट लोडकर एक ट्रैक्टर हरिणमार गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान चकप्रयाग दुर्गा मंदिर के समीप अमित कुमार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस क़ो दी। सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंचकर शव क़ो अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुटी है। इधर थानाध्यक्ष अरवि...