बस्ती, जून 15 -- नगर बाजार (बस्ती), हिटी। जिले के नगर थानाक्षेत्र के डेवाडीहा में रविवार को सुबह करीब आठ बजे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक 11 माह के मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा कर लिया जाएगा। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। डेवाडीहा निवासी राकेश कुमार का 11 माह का बेटा रिशू रविवार की सुबह घर के सामने खेल रहा था। अभी उसने ठीक से चलना भी शुरू नहीं किया था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब आठ बजे घर के बाहर वह मौजूद था। आरोप है कि तभी घर के सामने से गुजर रहे एक ट्रैक्टर-ट्राल...