रुडकी, जुलाई 4 -- कस्बे में स्थित शिव चौक के पास शुक्रवार को सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक वृद्ध महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं आगे ट्रैक्टर ने सड़क पर खड़ी स्कूटी में भी टक्कर मार दी। इसके बाद चालक व उस पर बैठे दो युवक ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। कस्बे में स्थित शिव चौक के पास शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला बंजारन निवासी 65 वर्षीय संजीदा पत्नी इनाम अहमद सड़क पार कर दवाई लेने के लिए डॉक्टर के यहां जा रही थी। उस समय एक ट्रैक्टर वहां से गुजर रहा था। इस दौरान संजीदा अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और ट्रैक्टर का अगला पहिया महिला के पैर के ऊपर से उतर गया। चालक घबराकर ट्रैक्टर को लेकर कस्बे के ही मोहल्ले की एक गली में घुस गया। जहां उसने सड़क पर खड़ी एक स्कूटी में भी टक्कर मार दी। स्कूटी में टक्कर लगते ही ट्रैक्टर...