गोरखपुर, नवम्बर 13 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर के टोला बनसप्ती के पास गुरुवार दोपहर एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, झारखंड के जिला राजी के ग्राम हाडू निवासी मजदूर भट्ठे पर काम करता था। गुरुवार करीब तीन बजे वह राजेश मार्का ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर पर बैठकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...