हापुड़, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र में शनिवार को धौलाना पिलखुवा मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता की मौत होने और पुत्र के घायल हो गए थे। इस मामले में पीड़ित पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम कंदौला निवासी मनीष कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 27 दिसंबर को वह अपने पिता प्रेमपाल सिंह (60 वर्ष) को उनकी ड्यूटी खत्म होने के बाद ग्राम खेड़ा से अपने साथ अपनी मोटरसाइकिल पर लेकर अपने घर ग्राम कंदौला जा रहा था। जैसे ही वह कंदौला में धौलाना पिलखुवा मार्ग पर सुमित्रा फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता के गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। जबकि पीड़ित भी घायल हो गया। हाद...