जौनपुर, नवम्बर 8 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद ब्लाक मुख्यालय के पास लोहार की पाही पर शुक्रवार की रात ट्रैक्टर की चपेट आकर घायल हुए दो बाइक सवार युवकों में एक की मौत हो गई। मुख्यालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। खुटहन गांव निवासी शशिकेष उर्फ सत्तू बेनवंशी पुत्र रमेश अपनी बाइक से नगहटी गांव निवासी 25 वर्षीय संजय पुत्र राम आसरे को बैठाकर रात लगभग दस बजे गौसपुर बाजार से खुटहन की तरफ आ रहा था। उक्त स्थान पर उसकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न पहने होने के चलते संजय के सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं शशिकेष के पैरों को रौंदते हुए ट्रैक्टर आगे निकल ग...