लोहरदगा, नवम्बर 2 -- लोहरदगा से न्यूज़ मैटर फ़ाइल संख्या-तेरह-02 नवम्बर ट्रैक्टर की चपेट में आकर आटो सवार पांच घायल लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से आटो सवार नाबालिग एवं अधेड़ सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सेन्हा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। दुर्घटना लोहरदगा- गुमला एन एच 143 ए मुख्य पथ पर देर शाम सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा साहू मुहल्ला मोड़ में हुई। जहां अज्ञात ट्रैक्टर के चपेट में आने से आटो सवार घायल हो गए। घायलों की पहचान बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चापा टोली निवासी जलेश्वर खेरवार के 17 वर्षीय पुत्र करमचंद खेरवार,नूर खान के 22 वर्षीय पुत्र आरिफ खान,इस्लाम अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र आरिफ अंसारी, भौरा मिंया के 50 वर्षीय पुत्र इस्लाम ...