भदोही, नवम्बर 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के असनाव बाजार के पास बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला पति संग शादी में शामिल होने के लिए कटेबना स्थित मायके आ रही थी। इस बीच असनाव बाजार के पास हुई दर्दनाक घटना में महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। बताया जाता है कि 60 वर्षीय प्रेमा देवी पति विश्राम मौर्य निवासी महुआर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर के साथ बाइक पर सवार होकर कटेबना स्थित मायके शादी में शामिल होने आ रही थी। जैसे ही दंपित्त उक्त स्थान पर पहुंचे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर की जद में आते ही बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक लोग कुछ स...