रुडकी, फरवरी 22 -- पुलिस ने बताया कि शनिवार को गंगनौली से थोड़ा पहले एक ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय अंकित पुत्र राकेश निवासी पोड़ोवाली थाना खानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन सहित वहां से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सरकारी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार अंकित लक्सर से अपने गांव की ओर जा रहा था। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...