शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- मदनापुर क्षेत्र में मिट्टी भराई का काम दिलाने के नाम पर पांच किसानों के ट्रैक्टर किराये पर लेकर उन्हें गायब कर देने का मामला सामने आया है। आठ माह से न किराया मिला और न ही ट्रैक्टरों का सुराग, जिससे किसान आर्थिक संकट में फंस गए हैं। थाना मदनापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित किसानों ने थाने में दी तहरीर में बताया कि दामोदर निवासी करौंदा, रविन्दर पाल निवासी मोहनिया, जगप्रीत निवासी बगिया कर्मचा मिलक रामपुर, मनप्रीत और कुलविन्दर सिंह निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर ने 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराये का झांसा देकर उनके ट्रैक्टर ले लिए थे। आरोपियों ने वाहनों के साथ आवश्यक कागजात भी अपने पास रखवा लिए। पीड़ितों का कहना है कि कई महीनों तक न तो तयशुदा किराया दिया गया और न ही ट्रैक्टर लौटाए गए। जब किसानों ने व...