शामली, नवम्बर 21 -- थाना भवन के बजाज शुगर मिल गेट पर मिल में गन्ना खाली कर तेजी से बाहर निकल रहे ट्रैक्टर के अचानक सामने आ जाने से बाइक व ट्रैक्टर की हुई टक्कर में घायल वन विभाग के अधिकारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वन अधिकारी को शामली के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना में बाइक सवार वन विभाग के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। थाना भवन में एक दिन पूर्व गुरुवार में हुए ट्रैक्टर व बाइक टक्कर हादसे में घायल वन विभाग के कनिष्ठ सहायक अधिकारी सुधीर बोहरा की उपचार के दौरान मौत हो गई घटना से जहां विभाग में शोक व्याप्त है वहीं परिवार में भी कोहराम मचा है। वन विभाग शामली के सर्वेयर सुमित कुमार ने थाना भवन थाने में गुरुवार को तहरीर दी थी कि गुरुवार सुबह राजकीय कार्य हेतु शामली वन विभाग कार्यालय से सहारनपुर शिवालिक वन प्रभाग की ओर ज...