सीतामढ़ी, जून 14 -- सुरसंड। चलती ट्रैक्टर ट्रॉली का चक्का खुल जाने से शुक्रवार की शाम स्थानीय मुख्य चौक से पश्चिम पीएनबी बैंक के निकट एनएच-227 पर बुलेट सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार चलती ट्रैक्टर ट्रॉली का चक्का अचानक खुलकर सड़क पर आ गया, जिससे बगल से गुजर रही बाइक उससे टकरा गई। घायलों की पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी गांव निवासी गणेश झा के पुत्र रंजीत झा और जामुन चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली सुरसंड से बनौली की ओर जा रही थी। जैसे ही वह पीएनबी शाखा के पास पहुंची, ट्रॉली का एक चक्का निकलकर तेजी से लुढ़कता हुआ बुलेट से जा भिड़ा। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों घायलों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि रंजीत झा के पांव की ...