देवरिया, जुलाई 13 -- महुआडीह ,देवरिया हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के एक फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदने के बाद नौ किस्त जमा कर एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर को बेच दिया और बाकी किस्त हड़प लिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर ट्रैक्टर मालिक के विरूद्ध महुआडीह पुलिस ने केस दर्ज किया है। गोरखपुर जिले में स्थित एलटी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में अश्वनी सिंह पुत्र चंद्रसेन सिंह विधि अधिकारी के पद कार्यरत है। उनका आरोप है कि देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र एक गांव निवासी पिता- पुत्र उनके कंपनी से ट्रैक्टर खरीदने हेतु लोन लिए और ट्रैक्टर खरीदे, कंपनी में नौ किस्त जमा करने बाद वे लोग ट्रैक्टर को बिहार बेच दिए और किस्त हड़पने की नीयत से जमा करना बंद कर दिए। कंपनी के अधिवक्ता ने कुछ महीने बाद किस्त को जमा करने के लिए एक नोटिस भेजा, लेकिन उसके बाद भी...