चाईबासा, अगस्त 29 -- गालूडीह। संवाददाता घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोडा़ के पास एन एच 18 में टैक्टर से गालूडीह से बहरागोड़ा जाने के क्रम आ रहे मीना बाजार का समान टैक्टर का एक्सल टुट जाने के बाद एन एच में बिखर गया।इधर घटना की जानकारी पर घाटशिला हाईवे पेट्रोलिंग के एएसआई राजेन्द्र मंडल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली उसके बाद मीना बाजार के समान हटाने तक डटे रहे और एन एच को किलियर किया। बता दें कि विगत कुछ दिनों पहले गालूडीह में मीना बाजार लगा था ।मीना बाजार समाप्त के बाद टैक्टर से समान बहरागोड़ा जा रहा था। इसके साथ में दो लोग भी थी ।किसी को कोई चोट नहीं लगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...