मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- छजलैट। क्षेत्र के गांव में ट्रैक्टर चालक ने दूसरी साइड में जाकर कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सिपाही और उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव ऊमरी बडी निवासी हिमांशु पुत्र यशपाल यूपी पुलिस में सिपाही है। वह गुरुवार को अपनी पत्नी प्रिंसी के साथ ड्यूटी पर बदायूं के इस्लामनगर जा रहा था, जैसे ही वह छजलैट थाना क्षेत्र के गांव लदावली में पहुंचा तभी सामने से आए ट्रैक्टर ने रॉन्ग साइड आकर कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दपंति गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है। मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग क...