मेरठ, अक्टूबर 27 -- सरधना धनतेरस की रात को एक ट्रैक्टर कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूट की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। तीन बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया। दो बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई नकदी व मोबाइल भी बरामद किया है। बता दें कि नाहली गांव निवासी मनोज कुमार मोदीपुरम स्थित आयशर ट्रैक्टर कंपनी के ब्रांच मैनेजर है। 18 अक्टूबर की रात ऑफिस से घर वापस लौटते समय महादेव मोड़ के निकट पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनसे करीब 45 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रत...