बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक अन्य घायल नाराज लोगों ने ससबहना - पकरीवरावां रोड को किया जाम मृतक और घायल आपस में हैं चचेरे भाई फोटो 26 शेखपुरा 01 - ससबहना चौक के समीप सड़क जाम करते लोग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के ससबहना - पकरीवरावां रोड में शनिवार को बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान महुएत गांव निवासी राजकुमार यादव का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है। जबकि, घायल युवक मृतक का चचेरा भाई सुबोध कुमार है। घटना के बाद नाराज लोगों ने शव को ससबहना बाजार के चौक पर रखकर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी। बाद में पुलिस प्रशासन के लोगों के आश्वासन पर लोग शांत हुए। हादसे की ...