सीवान, अगस्त 5 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह से सीवान बाईपास की ओर जाने वाली सड़क पर आजाद मोड़ पर सोमवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गयी। मृत छात्र रोहड़ा निवासी डॉ. अमीर प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र हरीश कुमार है। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि हरीश कुमार मलिक टोला गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र था और वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था। प्रतिदिन की तरह सुबह जिला मुख्यालय स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। इस दौरान जैसे ही वह आजाद मोड़ के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद घायल की मौत हो गयी। बरसात के कारण भाई...