लखीसराय, मई 25 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर चुहरचक के समीप शनिवार को ईंट लदे ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी मुनचुन कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार ट्रैक्टर बड़हिया से लखीसराय की ओर जा रहा था। वहीं बाइक सवार युवक बड़हिया बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान चुहरचक के समीप दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर में एक सब्जी दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पास में स्थित एक पान की गुमटी को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद ट्रैक्टर मौके पर ही पलट गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल की मदद से घायल युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती...