जौनपुर, मई 2 -- जौनपुर,संवाददाता। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में गुरूवार को ट्रैक्टर और पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश निषाद पुत्र रामलाल दोपहर अपने मोपेड से मछलीशहर की तरफ जा रहे थे कि बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास पिकअप की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आयी। कुछ देर बाद मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। हिंस थानागद्दी के अनुसार कनुवानी थानागद्दी निवासी 65 वर्षीय लालजी वर्मा रिश्तेदारी में...